Wednesday, September 21, 2011

Athirappilly Water Falls, Kerala, India






बंदरों की जंग









खेल खेल की जंग है याहिन्दू मुस्लिम दंगे हैं?
न हरा रंग है न है भगवादेखो ये पूरे नंगे हैं
इन्हें ना ही नफरतना ही कुछ पाने की हसरत,
जान लिया है मैंने अब तोबस मानव ही बेढंगे हैं॥

किसने कहा श्रेष्ठ हैं मानवये तो सब भिखमंगे हैं
ये तो सब भिखमंगे हैं॥

Monday, September 19, 2011

Saturday, September 17, 2011

बंदरों का प्रेम

प्रेम राग बन्दर भी जाने, नर ही प्रेम को छोटा माने,
देख मातृत्व बंदरिया का, जीवन की ये गति पहचाने











बन्दर मामा



बन्दर मामा बड़े सयाने,
बच्चे बूढ़े इनकी माने,
चिप्स कुरकुरे लिए संग,
चले हैं देखो सीना ताने।

Thursday, September 15, 2011

Srirangapattana, Mysore, Karnataka

On the way to Srirangapattana

On the way to Srirangapattana

Daria Daulat Bagh of Teepu Sultaan

On the way to Gumbaz of Teepu Sultaan : Color of nature

On the way to Gumbaz of Teepu Sultaan : Color of nature

On the way to Gumbaz of Teepu Sultaan : Try a Jump

Gumbaz of Teepu Sultaan

Gumbaz of Teepu Sultaan


On the way to Gumbaz of Teepu Sultaan : Color of nature : Try a Swim

Thursday, September 1, 2011

Mysore Zoo



हम भी रहते हैं यहाँ इस छोटे अजायब खाने में,
हम कैद हैं यहाँ और आप दुनिया के कैदखाने में,
आपको खुश देखकर हम भी ये समझ लेते हैं कि,
यही क्या कम है की हम नहीं हैं किसी वीराने में




कब तक यूँ ही चिंता में ग़मगीन रहोगे,
खुश रहना भी कोई बड़ी चीज नहीं होती,
आप क्या समझते हैं कि हम अनजान हैं,
जैसी हमें किसी की कोई फिकर नहीं होती








अब तो शायद हम सब, भूल चुके हैं घर भी अपना,
दम घुटता है यहाँ हमारा, कभी हंसी नहीं आती है,
हमें देख बच्चों की आँखे, जब थोडा सा मुस्काती हैं,
यह जीवन का उद्देश्य हमें, थोडा जीना सिखलाती है




अब इश्क के तकाजे करने नहीं पड़ते,
ये प्रेम के दो लफ्ज सीखने नहीं पड़ते,
हम पखेरू हैं, पैदाइस इसी जमीं की,
जहाँ प्यार के बीज बोने नहीं पड़ते॥



ये कैद भी स्वर्ग से कम नहीं अब तो,
आशिक हो साथ गर मुस्कुराने के लिए,
क्योंकि इक कोना ही बहुत है अब तो,
हमें अपने रूहेदिल मिलाने के लिए॥


Life is just a life